सरायपाली : विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन
हमेशा युवाओं के लिए सोचने वाले उनके कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले युवा नेता डोलचंद पटेल जी के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य हाई स्कूल तथा हायर सेकंडरी परीक्षा के प्रवीण्य सूची मे उच्च स्थान प्राप्त कर सरायपाली का मान बढ़ाने वाले विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का आयोजन 12-7-2022 दिन मंगलवार को शाला भवन बाराडोली मे किया जा रहा है। डोलचंद पटेल जी का कहना है की युवा देश का भविष्य गढ़ने मे अहम भूमिका अदा करते हैँ उन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा की हमारे लिए गौरव का विषय है की हमारे क्षेत्र के 5 बच्चों ने टॉप टेन मे जगह बनाई है हम चाहते हैँ की इन बच्चों का उत्साह वर्धन कर और बच्चों को प्रोत्साहित करेंगे ताकि आने वाले वर्षो मे टॉप टेन मे सरायपाली के अधिक से अधिक बच्चे जगह बना सकें। उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे अतुलनीय योगदान देने वाले शिक्षकों का भी सम्मान किया जाना है। साथ ही उन्होंने सभी शिक्षकों को भी गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कर ऐसे परिणाम लाने हेतु शुभकामनाये देते हुए उक्त कार्यक्रम मे उपस्थित होने हेतु आमंत्रित भी किया है।