बसना विधानसभा के विभिन्न कार्यक्रमों में शरीक हुए पियुष
शुकदेव वैष्णव।बसना-भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पियुष मिश्रा विगत कई दिनों से बसना विधानसभा के सभी गांवों का सघन दौरा कर रहे हैं, इसी कड़ी में मंगलवार को डूमरपाली में आयोजित बाहुड़ा रथयात्रा में सम्मिलित हुए सर्वप्रथम पियुष ने भगवान जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना की एवं इसके बाद गांव के वरिष्ठ जनों ने बीच गली में चौपाल का आयोजन किया, जहां पियुष ने गांव वालों से सौजन्य मुलाकात की एवं कुशलक्षेम की जानकारी ली अपने उदबोधन में मिश्रा पियुष ने भाजपा की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा के शासन काल मे अनगिनत विकास कार्य हुए है जिसकी कोई तुलना नही है इससे पहले भी कई सरकारे बनी और कार्य किया है मगर जो काम मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में एवं यसस्वी मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी के नेतृत्व में प्रदेश भर में हुए है वो कल्पना से परे है, आज समाज के सभी वर्ग के लिए योजनाएं चलाई जा रही है और हर वर्ग के लोग इससे लाभान्वित हो रहे है, अंत मे पियुष ने साल के अंत मे होने वाले विधानसभा चुनाव की चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश में चौथी बार कमल खिलाने की बात कही जिसका ग्रामीणों ने भरपूर समर्थन करते हुए फिर से भाजपा को वोट देने की बात कही।
इसके बाद भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के आव्हान एव प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सम्पर्क फार समर्थन मुहिम के तहत कोलता समाज के अध्यक्ष हरिचरण प्रधान, सेवा संकल्प समिति के संस्थापक एव कोलता समाज के सलाहकार नन्दलाल प्रधान एव कोलता समाज के सचिव देवेंद्र नायक से मुलाकात कर भाजपा का समर्थन मांगा।
इस दौरान भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य नन्दकुमार चौधरी, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष दिपेश मिश्रा, स्वच्छता प्रकल्प के सयोंजक नरेंद्र यादव,वरिस्ठ समाजसेवी रामनरेश सिंह बघेल,सूरज शुक्ला,मनप्रीत,पिन्टू बरिहा, जीवन तिलक समिति के अध्यक्ष अंकित छाबड़ा, उपाध्यक्ष डॉ चंद्रहासिनी, गुडलक बारीक समेत भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।