108 कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से बड़ी परेशानी..
शुकदेव वैष्णव, राजधानी ब्यूरो/काकाखबरीलाल: बसना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 108 के कर्मचारी हड़ताल पर चले जाने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लगभग बीस किलोमीटर की दूरी में ग्राम उमरिया के एक विवाहिता नंदिनी दास पति नर्सिंग दास उम्र 36 वर्ष जाति पनिका को बिच्छू डंक मारने से नंदनी की हालत नाजुक बनी हुई है।
जिसको कि टाटा मैजिक गाड़ी क्रमांक CG 04 टी 9404 में खाट को रख कर मरीज को अस्पताल लाया गया नंदनी के घर वालों ने पहले गांव में झाड़-फूंक करवाये उसके बाद झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करवाया तत्पश्चात 108 को फोन लगाया है, 108 ना होने की स्थिति में उन्होंने Tata Magic में मरीज को खाट लेटाकर अस्पताल लाया नंदनी की हालत अभी नाजुक बनी हुई है प्राथमिक उपचार के बाद नंदिनी को अन्यत्र अस्पताल रिफर किया गया जिससे मरीज की हालत नाजुक बनी हुई है यह घटना दोपहर 3:00 बजे की है और बसना शाम 7बजे लाया गया हैं सामुदायिक स्वास्थ्य बसना के बी.एम.ओ. डॉक्टर जे.पी.प्रधान ने बताया की 108 एंबुलेंस 17 तारीख से खराब हो गई है इसको बनवाने के लिए रायपुर भेजा गया है और 108 के सभी कर्मचारी हड़ताल में है।