बसना
बसना : घर के सामने से मोटर साइकिल चोरी मामला दर्ज
मधुसदन डडसेना ने बसना आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम चिमरकेल का निवासी है खेती किसानी का काम करता है । दिनांक 30/05/2022 को स्वयं की नीले रंग का मोटर सायकल हिरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक CG06 D 3393 जिसका इंजन नंबर HAIOEA8GB02214 व चेचिस नंबर HAIOEJ8GB02536 किमती करीबन 25,000 रूपये जो मेरा लडका प्रदीप कुमार डडसेना के नाम पर है जिसे घर के सामने खडा किया था हम लोग घर के अंदर थे कुछ देर बाद दोपहर 03/00 बजे घर से बाहर निकलकर मोटर सायकल को देखे तो उक्त मोटर सायकल जहां खडी किया था नहीं था आस पास पता तलाश किया पता नहीं चला कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया । पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज किया है.