रोहिना में नए धान खरीदी केंद्र खुलने से किसानों में हर्ष, समय एवं दूरी की होगी बचत
बसना(काकाखबरीलाल)। रोहिना क्षेत्र के ग्रामीणों का नए धान खरीदी केंद्र की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई, अब किसानों को धान बेचने के लिए लंबर तक सफर करना नहीं पड़ेगा
बता दें कि रोहिना में नए धान खरीदी की स्वीकृति मिलने पर आसपास के 12 गांव के किसानों को इसका लाभ मिलेगा इस क्षेत्र के किसानों द्वारा विगत वर्षों से खरीदी केंद्र के लिए मांग की जा रही थी अब उनकी मांग पूरी होने से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है। नए धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति के लिए ग्रामीणों ने आभार प्रकट किया।
किसानो ने बताया कि अपनी बारी के लिए किसानों को कई घंटों का इंतजार भी करना पड़ता था, खरीदी केंद्र में ही उनका पूरा दिन व्यतीत हो जाता था उक्त समस्या को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र के गग्रामीणों ने खरीदी केंद्र की मांग करने लगे और अपनी बात विधायक के समक्ष रखी ।
उक्त धान खरीदी केंद्र बनने खरीदी केंद्र बनने से ग्राम रोहिना, भौरादादर , काशीपाली, पल्साभाड़ी, संतपाली, बंसूलीडीह, दुर्गापाली, कापुडीह, बिरसिंगपाली, लोहरिनडिपा, टीपा, व बुधुडोंगर के सैकड़ों किसानों को इसका लाभ मिलेगा।
इस संबंध में खरीदी प्रभारी सीताराम चौधरी का कहना है कि किसानों के सहयोग एवं शासन के दिशा निर्देश के अनुसार धान खरीदी की जाएगी, जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, निभाई जाएगी।
प्राधिकृत अधिकारी अमृत लाल जगत का कहना है कि रोहिना में नए धान खरीदी केंद्र खुलने से किसानों में हर्ष व्याप्त है, पहले लंबर में धान बेचने जाने पर काफ़ी दूर का सामना करना पढ़ता था, अब दूसरी समय की बचत होगी, 12 गांवों के किसानों को नए केंद्र खुलने पर खाद एवं बीज भी केंद्र पर ही उपलब्ध हो जाएगा।
नए खरीदी केंद्र की स्वीकृति मिलने के बाद आसपास के गांवों के किसान भौरादादर के पद्मलोचन पटेल, तिलक पटेल,जयराम पटेल, देवेंद्र पटेल, कालीचरण पटेल, बंसूलीडीह के बंशीधर पटेल, कमल पटेल रोहिना के रूपानंद साहू, रघु साहू, समेत कई किसानों ने हर्ष व्यक्त करते हुए, आभार जताया।