देश-दुनिया

खरीददारों की कमी नहीं! सड़कों पर सब्जियां फेंककर पैरों तले मसल रहे हैं किसान

बिहार(Bihar) में एक बार फिर से किसानों(Farmers) के सामने समस्या खड़ी हो गई है। किसानों को फसल का सही दाम नहीं मिल पा रहा है। किसानों की मान तो फायदा तो दूर लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में किसानों की समस्याएं बढ़ती जा रही हे। किसानों का कहना है कि महंगाई ने कमर तोड़ रखी है। वहीं, खेती करने भी घाटे का सौदा साबित हो रहा है। मार्केट में लागत मूल्य न मिलने की वजह से किसानों का गुस्सा फूट रहा है। शनिवार को लागत मूल्य न मिलने पर किसानों ने सब्जियों को रोड पर फेंक दिया। आरोप है कि आए दिन किसानों को सब्जियों की बुआई तक पैसा नहीं मिल पा रहा है। यहां तक की उन्हें लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है। रोड पर सब्जियों को फेंकने के बाद भी किसानों का गुस्सा नहीं थमा। किसानों ने सब्जियों को पैरों तले कुचल दिया। वहीं पास में खड़े किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। अब यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें किसान सब्जियों को पैरों तले कुचलते हुए नजर आ रहे है। मांझी प्रखंड क्षेत्र के घोरघट गांव के किसानों को मुनाफा तो दूर मार्केट में उन्हें सब्जियों का लागत मूल्य नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से किसानों को मुसीबतों को सामना करना पड़ रहा है। किसान संजय माली का कहना है कि हरी सब्जियों को सड़क पर फेंककर सरकार के खिलाफ किसान अपनी नाराजगी जता रहे है। उन्होंने बताया कि आए दिन पेट्रोल और डीजल दामों में बढ़ोत्तरी की जा रही है। खेतों की सिचाई और अन्य में बहुत लागत आ जाती है, लेकिन उसके दाम मार्केट में मिल नहीं पाते है। उन्होंने कहा कि मार्केट में खरीददार सही दाम नहीं देते है। जबकि बड़ी संख्या में लोग सब्जियां खरीदने आते है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!