खल्लारी
खल्लारी : तुम लोग दुसरे के पास क्यों बेच दिये कहकर मारपीट
केशव राजपूत ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम जीवनगढ में रहता है कक्षा 10 वी तक पढा लिखा है । रोजी मजदूरी काम करता है । दिनांक 25.05.2022 को गांव के हरीश ठाकुर के साथ बंधापारा बस्ती में शराब पीने गये थे। दोनो शराब पीने के बाद वापस घर को लौट रहे थे करीबन 11.00 बजे जैसे ही गांव के तालाब के पास पहुंचे थे कि हरीश ठाकुर बोला कि हमारे जमीन को तुम्हारी दादी कस्तुरी बाई के पास बेचे थे तुम लोग दुसरे के पास क्यों बेच दिये कहकर मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का से मारपीट किया जिससे मेरे बांये आंख चेहरा, होंठ, बांये हाथ बांहा में एवं सीना में चोट आया है । घटना को मेरी मां चितु बाई ठाकुर, गांव का नाई राजेश सेन देखे सुने व बीच बचाव किये पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर 294-IPC, 323-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.