छत्तीसगढ़
सिघोडा : पुरानी बातों को लेकर ससूर ने की बहु की हाथ मुक्का ईटा से पिटाई
शीला कुम्हार ने सिघोडा आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम बांझापाली मे अपने पति एवं सास ससुर के साथ रहती है मेरे पुत्र किरण कुम्हार दिनांक 17/05/2021 को गांव मे पागल कुत्ता द्वारा काट देने से ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई उसी बात को लेकर मेरे ससुर द्वारा बार बार पुरानी बात को लेकर अश्लील गाली गलौच कहकर हमेशा प्रताडित करते रहता है जो आज दिनांक 18/05/2022 को अपने घर आंगन मे काम कर रही थी तो मेरे सुसर भोलाराम कुम्हार द्वारा मुझे गाली गलौच कर हाथ मुक्का व ईटा से मारपीट किया है जिससे मेरे माथा एवं पीठ मे चोट आई है जाते जाते जान से मारने की धमकी दिया है। पुलिस ने प्राथिया कि शिकायत पर 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC का मामला दर्ज कर जांच में लिया है.