छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं- 12वीं के परिणाम कल दोपहर 12 बजे होगा जारी, ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट
रायपुर(काकाखबरीलाल)। छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 14 मई दोपहर 12 बजे नतीजे जारी करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र छतीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे चेक कर सकेंगे.
बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिट दोनों के बोर्ड रिजल्ट एक साथ जारी करेगा. इस साल छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 8 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 03 मार्च से 23 मार्च तक और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 02 से 30 मार्च 2022 तक हुई थीं. इन लाखों छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है, जो आज खत्म हो जाएगा.
CG Board 10th, 12th Marksheet: कहां मिलेगी मार्कशीट
10वीं और 12वीं के परिणाम 2022 जारी होने के बाद, मार्क्स आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे, लेकिन छात्रों की ऑरिजनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट उसी स्कूल से मिलेगी जहां वे पढ़ते हैं. मार्कशीट के लिए, छात्रों को अपने स्कूल जाना होगा और स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन से संपर्क करना होगा.
SMS पर भी चेक कर सकते हैं छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. इसके अलावा जो छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक नहीं कर सकते, उनके पास ऑफलाइन रिजल्ट चेक करने ऑप्शन है. बिना इंटरनेट रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाना होगा. क्रिएट मैसेज में CG12 या CG10 टाइप करें, स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें और इस मैसेज को 56263 पर भेज दें. कुछ ही सेकेंड में मोबाइल पर रिवर्ट मैसेज आएगा, जिसमें छात्रों का 10वीं या 12वीं का परिणाम होगा.