पिथौरा : बार रोड़ पर मोटर साइकिल चालक ने मारी ठोकर आई गंभीर चोट
पिथौरा थाना में भगत राम रात्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मेमरा थाना पिथौरा जिला महासमुंद का निवासी है खेती किसानी का काम करता है दिनांक 08.05.2022 को तेन्दूकोना से शाम लगभग 05/00 बजे वापस पिथौरा बडे डिपोपारा मोटर सायकल में आ रहे थे मेरे पीछे मोटर सायकल क्रमांक CG 06 P 4398 को मेरा बेटा मनोज रात्रे चला रहा था साथ में मेरी बहु नलिनी रात्रे नाती विकास एवं नातीन परी बैठे थे पियुष अग्रवाल के घर के सामने बार रोड पिथौरा के पास मोटर सायकल क्रमांक CG 04 ML 3256 के चालक शुभम अजवानी द्वारा अपने मोटर सायकल को तेजी और लापरवाही पुर्वक चला कर मेरे बेटे के मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मारने पर फेका कर गिर गये जिससे मेरे बेटे के दाहिने पैर, ठुढी, दोनों हाथ की कलाई में मेरे बहु नलिनी रात्रे के दाहिने हाथ, दाहिने पैर कमर में मेरी नाती विकास रात्रे नाक के पास एवं नाक में चोट लगा है पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है,