सरायपाली: सेवानिवृत्त सैनिक का भव्य स्वागत
भारतीय सेना में 17 साल सेवा देने के पश्चात सैनिक धर्मेंद्र चौधरी सेवानिवृत्त होकर पहली बार सरायपाली पहुंचे। जहां सरायपाली वासियों ने बैंड बाजा डीजे के साथ उनका स्वागत किया। सैनिक धर्मेंद्र चौधरी सरायपाली नगर पालिका के पूर्व कर्मचारी केशव प्रसाद चौधरी के पुत्र हैं। उनकी प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर सरायपाली में हुई। उनका पैतृक ग्राम बिरकोल सरायपाली है तथा वर्तमान में वह सरायपाली के वार्ड क्रमांक सात के निवासी हैं।
धर्मेंद्र चौधरी 17 सालों सैनिक के रूप में काम करते रहे। इस दौरान चाइना बॉर्डर, पंजाब, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, श्रीनगर, अमरनाथ यात्रा में उनकी ड्यूटी लगी। दिल्ली में आर्मी परेड, गणतंत्र दिवस परेड तथा स्वतंत्रता दिवस परेड में भाग लिया।
उनके लौटने पर शहरवासियों ने घंटेश्वरी मंदिर चौक में फूलों से सजी हुई जिप्सी में धर्मेंद्र को बैठाकर रैली के रूप में जय स्तंभ चौक तक लाया। नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल, थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने भी धर्मेंद्र चौधरी का स्वागत किया।