महांसमुद: मकान से 63 हजार रुपए के जेवरात और नगद रकम की चोरी
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है। तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अचानकपुर में चोरी का मामला सामने आया है। यहां एक मकान से अज्ञात चोर 63500 रुपए के जेवरात और नगद रकम की चोरी की है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
अचानकपुर निवासी प्रार्थी मनीराम पटेल ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह 3 मई की रात को 10 बजे खाना खाने के बाद परिवार के साथ घर के आंगन में सोया हुआ था। सुबह 4 बजे जब उसकी नींद खुली तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। मनीराम जब कमरे के भीतर गया तो पेटी खुला हुआ था और उसमें रखा सामान कमरे में बिखरा हुआ था। साथ ही पेटी के अंदर रखे टिफिन डिब्बा से सोने की 09 नग पत्ती एवं 02 नग गेहूं दाना, सोने का 04 नग खिनवा, चांदी का 02 ऐंठी, चांदी का 02 नग पायल कुल रकम 45000 रुपए एवं नगदी रकम 18500 रुपए गायब था।
इसके बाद प्रार्थी ने मामले की शिकायत थाने में की। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि जिस रात उसके घर में चोरी की घटना हुई है, उसी रात गांव के अन्य घरों में चोरी की वारदात हुई है।
मालूम हो कि उसी रात गांव में कन्हैया ध्रुव, भुवन साहू, भुखन दीवान, जागेश्वर दीवान के यहां भी चोरी होने की जानकारी मिली है। तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बिरबिरा में इससे 6 दिन पहले ही करीब 55 हजार रुपए की चोरी हुई है। यहां यशवंत पटेल के घर 29 अप्रैल की रात चोरी हुई थी। आरोपी पुलिस की पकड़ से अब तक दूर है।