बसनामहासमुंद

बसना-विवाहिता रुकमणी सोनी की संदेहास्पद मौत, मायके पक्ष के लोगों ने आग लगा कर मार डालने का लगाया आरोप

मामला संदेहास्पद बसना पुलिस जांच में जुटी

शुकदेव वैष्णव, राजधानी ब्यूरो/काकाखबरीलाल: बसना थाना अंतर्गत ग्राम गनेकेरा में 24 वर्षीय विवाहित महिला के मिट्टी तेल स्नान कर आग से जलने से संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई, विवाहित महिला के पति ,ससुर का कहना है कि उसने मिट्टी तेल स्नान कर आग लगाकर आत्महत्या कर ली है . वही मृतका रुकमणी सोनी के मायके पक्ष के लोग लड़की के मामा उसके दादा चाचा का आरोप है कि रुकमणी को प्रताड़ित कर आग लगाकर मार डाला गया है बसना पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है मायके पक्ष के लोग अंतिम संस्कार के बाद थाने में रुकमणी के पति के खिलाफ अपराध कायम कर जांच कराने की बात कही है । जिस परिस्थिति में रुकमणी की मौत हुई है वह संदेहास्पद बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गनेकेरा के गजानन सोनी पिता अक्ति राम सोनी उम्र 31 वर्ष की शादी 2011 में ग्राम पोस्ट झिटकी थाना पाइकमाल जिला बरगढ़ उड़ीसा के रुक्मणी सोनी के साथ हुई थी शादी के बाद रुक्मणी सोनी पति गजानन सोनी का एक 7 वर्ष एवं 4 वर्ष का पुत्र है. रुक्मणी सोनी के पति एवं उसके ससुर का कहना है कि विगत 9 जुलाई 2018 को पति पत्नी और दोनों बच्चे एक साथ लड़की के मायके गए थे. रथ देखने के लिए गजानन ने अपनी पत्नी और छोटे बच्चे को झिटकी में छोड़ दिया था तथा 16 जुलाई 2018 रविवार को उन्हें वापस गनेकेरा लाने गया था । शाम को दोनों पति-पत्नी वापस आए रात में खाना खाए उसके बाद चारों पति पत्नी और बच्चे अपने कमरे में सो गए थे लेकिन इसी बीच रुक्मणी सोनी ने रात में अपने कमरे से निकल कर प्रधानमंत्री आवास वाले कमरे में लगभग रात्रि 12:00 बजे मिट्टी तेल स्नान कर अपने शरीर में आग लगा ली जब आग उसके शरीर पर पूरी तरह फैल गई तब उसने चीख पुकार किया. कमरे के बाजू में सोए उसके ससुर अक्तिराम चीख पुकार सुनकर बाहर निकला तथा अपने पुत्र को चिल्लाते हुए रुकमणी के शरीर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया तब तक उसका पति गजानंद भी पहुंच चुका था दोनों बाप बेटे बोरी से रुक्मणी से शरीर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किए चीख पुकार सुनकर इस बीच पड़ोसी बालेश्वर चौहान भी वहां पहुंच गया था उसने भी आग बुझाने का प्रयास किया. आग बुझने के बाद रुकमणी के गंभीर हालत को देखते हुए 108 संजीवनी वाहन को फोन कर गनेकेरा बुलाया गया एंबुलेंस वाहन की सहायता से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना लाया गया जहां उपचार के दौरान रात्रि 3:30 बजे रुकमणी सोनी ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मृतका के पति गजानन सोनी ने बसना थाने में जा कर दी । बसना पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु चीरघर भेजा गया तथा मृतका के मायके पक्ष के परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सौंप दिया । बसना पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है ।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!