पिथौरा: पान दुकान में सट्टा पट्टी लिख रहे युवक गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन में,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेबुलकर साहू एवम एसडीओपी पिथौरा श्री विनोद मिंज के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवम चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था,अवैध गतिविधयों में संलिप्त लोंगो के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना पिथौरा में पदस्थ निरक्षक गोपाल ध्रुवे को आज दिनांक 19.04.2022 को जरिए मुखबिर सूचना मिला की नारद साहू नाम का व्यक्ति द्वारा साहेब मेडिकल के बगल साहू पान दुकान मे अंको के सामने रूपये पैसे का दांव लिखकर सट्टा नामक जुआ खिला रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ मौके पर पहुचकर मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर घेराबंदी कर अवैध सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकड़ कर आरोपी के कब्जे से 4 नग सट्टा पट्टी पर्ची 12,250 रुपये का लिखा हुआ एवं नगदी रकम 5,510 ,जिसमे अंको के सामने रुपये पैसे का दांव लिखे हैं 01नग डॉट पेन को मौके पर जप्त किया।आरोपी नारद साहू पिता शिवराखन साहू उम्र 35 वर्ष साकिन टेका पिथौरा का कृत्य अपराध धारा 4(क)जुआ एक्ट के पाए जाने से थाना पिथौरा के अपराध क्रमांक 84 /2022 धारा 4(क)जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया ,सम्पूर्ण कार्यवाही में ASI कौशल साहू ,आर.उमेश साहू, शैलेश ठाकुर ,मिहिर बीसी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।