छत्तीसगढ़
सरायपाली: चकरदा में 20 अप्रैल को डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन
सरायपाली विकासखंड से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम चकरदा में राधा कृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर 20 अप्रैल को डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. लोगों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर डीजे डांस प्रतियोगिता का आनंद उठावें . ग्रुप डांस प्रथम पुरस्कार 8000द्वितीय पुरस्कार 5000 तृतीय पुरस्कार 3000 चतुर्थ पुरस्कार 2000 प्रवेश शुल्क 150 रुपये . युगल डांस प्रथम पुरस्कार 3500 द्वितीय पुरस्कार 2000 तृतीय पुरस्कार 1000 चतुर्थ पुरस्कार 500 प्रवेश शुल्क 100 रुपये. एकल डांस प्रथम पुरस्कार 2000 द्वितीय पुरस्कार 1500 तृतीय पुरस्कार 1000 चतुर्थ पुरस्कार 500 प्रवेश शुल्क 50 रुपये .
पंजीयन हेतु संपर्क करे 6268630978, 9755790034.9399446289