छत्तीसगढ़

सरायपाली: नवोदय प्रवेश अभ्यास परीक्षा का हुआ सफल आयोजन

आंचलिक कर्मचारी प्रकोष्ठ कोलता समाज द्वारा नवोदय प्रवेश अभ्यास परीक्षा का आयोजन आर एस इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित किया गया जिसमे अंग्रेजी माध्यम में 122 व हिंदी माध्यम में 419 कुल 541विद्यार्थी सम्मिलित हुए। राष्ट्रगान के पश्चात गिरधारी साहू महामंत्री कोलता समाज व विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चन्द्र मांझी ने बच्चो को संबोधित कर आशीर्वचन दिया।
नवोदय अध्यापन कार्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्राथमिक शाला रेमड़ा के प्रधान पाठक राजेश प्रधान,प्राथमिक शाला भैरोपुर के शिक्षक भोजराज प्रधान, प्राथमिक शाला बैतारी के शिक्षक शनीराम सिदार को अंगवस्त्र व श्रीफल से सम्मानित किया गया। परीक्षा पश्चात कोलता समाज संभागीय अध्यक्ष हरिचरण प्रधान व मथामणी बढ़ाई ने कर्मचारी प्रकोष्ठ के इस आयोजन की प्रसंशा करते हुए कर्मचारी प्रकोष्ठ की सराहना की। परीक्षा आयोजन में आर. एस. पब्लिक स्कूल बगईजोर के संरक्षक आर. एस. साहू एवं एन. के.भोई का सहयोग आयोजन में विशेष रूप से आंचलिक कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जयंत बारीक,युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ललित साहू,संभागीय प्रवक्ता देवेंद्र भोई,कोषाध्यक्ष सूर्यकांत बारीक,सचिव अशोक साहू ,आर एस इंग्लिश मीडियम स्कूल के संचालक सुरेंद्र साहू,प्राचार्य एम एम साहू, शाखा सभा सचिव किशोर भोई,महेश नायक,संजय भोई,ललित भोई,राजेश प्रधान,नरेश बारीक,अरुण विशाल, मनवोध विशाल,ध्रमेंद्रनाथ राणा,चितरंजन प्रधान,भगवान साहू,शनीराम सिदार,उमाकांत साहू,इंदर लाल साहू,कश्यप प्रधान,योगेश साहू,तरुण बारीक ,सुशांत राणा,सहित आर एस इंग्लिश मीडियम स्कूल के सभी स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!