छत्तीसगढ़
गुरुग्राम की ट्रांसपोर्ट कंपनी ने युवक से ठग लिए हजारों रुपये
राजधानी रायपुर में रहने वाले एक युवक को गुरुग्राम की ट्रांसपोर्ट कंपनी ने ठगी का शिकार बनाया। दरअसल, कंपनी ने ट्रांसपोर्ट से कार भेजने का झांसा देकर युवक से 35 हजार रुपये ठग लिये। युवक का नाम आयुष मजूमदार बताया जा रहा है। युवक कार आने का इंतजार करता रहा लेकिन कोई कार नहीं आई जिसके बाद ठगा हुआ महसूस होने पर प्रार्थी ने मामले की शिकायत टिकरापारा पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।