14 लाख की लागत से ग्राम पंचायत
अमलीडीह में पंचायत भवन का लोकार्पण संपन्न
पिथौरा। चौदह वर्षों के शासनकाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विकास के नए-नए आयाम गढ़े है। विकास की किरणें शहरों से लेकर गांव तक और सुदूर अंचलों तक फैली है। रोटी कपड़ा और मकान की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद अब अधोसंरचना का विकास भी दिखने लगा है। सत्ता के विकेंद्रीकरण की दिशा में पंचायती राज संस्थाएं मजबूत होकर सशक्त माध्यम बनी है। कोई गांव और कोई आम आदमी नजर नही आता जिसे सरकार की योजनाओं का लाभ ना मिला हो। पंचायतों को सरकार ने न केवल व्यापक अधिकार दिये है, बल्कि विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पर्याप्त धन राशि भी मुहैय्या कराई है।
उपरोक्त बातें संसदीय सचिव तथा क्षेत्रीय विधायक रूपकुमारी चौधरी ने समीपस्थ ग्राम अमलीडीह में 14 लाख की लागत से नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण करते हुए कही। उन्होंने भीड़ भरी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दो पंचायतो से अलग होकर इस नवगठित पंचायत अमलीडीह के पहले कार्यकाल में ही सर्व सुविधा युक्त पंचायत भवन सीसी रोड एवं अन्य कार्य संपन्न हुए जो विकास की कहानी स्वमेव कह रहे है। छत्तीसगढ़ के गांव-गांव अब विकास की राह पर चल पड़े है। उन्होंने आह्वान किया कि विकास को समाज के अंतिम व्यक्ति तक और सुदूर अंचल तक पहुँचाने वाली इस भाजपा सरकार को आने वाले समय मे भी अवसर प्रदान करें। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल ने विधायक श्रीमती चौधरी की सक्रियता और सजगता की तारीफ करते हुए कहा कि क्षेत्र के मतदाताओं से जीवंत संपर्क बनाये हुए है। तथा समस्याओं के निराकरण में जुझारूपन दिखाती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विकास के नाम पर कोई भेदभाव नही किया है बल्कि राज्य के समग्र विकास और सभी वर्ग के लोगों का जीवन स्तर सँवारने का काम किया है। भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सीताराम सिन्हा ने कहा कि नई-नई बनी पंचायतों में विकास की प्रचुर संभावनाएं है। अमलीडीह जैसी पंद्रह नई पंचायतें पिथौरा ब्लॉक में बनी है जिनमे सरकार ने पंचायत भवन उचित मूल्य की दुकान सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई है। ग्राम अमलीडीह में पंचायत भवन के लोकार्पण अवसर पर उत्सव जैसा माहौल था काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। पंचायत भवन के बाद श्रीमती चौधरी ने ग्राम पटपरपाली में रंगमंच का लोकार्पण किया यहाँ भी ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन उमेश दीक्षित ने किया। कार्यक्रम में प्रेमशंकर पटेल, सीताराम सिन्हा, बिहारीलाल पटेल, नरेश सिंघल, मन्नूलाल ठाकुर, मनमीत छाबड़ा, ग्राम सरपंच तुलसीराम ध्रुव, उपसरपंच लेखराम साहू, दुर्गेश सिन्हा, सरपंचगण रमशीला अशोक डड़सेना, अक्तिराम साहू, झनकराम पटेल, जयसिंह नेगी, नीलाम्बर पटेल, संतोष डड़सेना, कृष्ण कुमार पटेल, सादराम सिन्हा, ग्राम सचिव पवित्र कुमारी पटेल, क्षीरसागर पटेल, द्वारिका साहू सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।