छत्तीसगढ़

कुत्ते की वफादारी, मालिक की जान बचाने भीड़ गया तेंदुए से

पालतू कुत्ते की वफादारी का उदाहरण एक बार फिर सामने आया है। महुआ बीनने के लिए खेत गए बुजुर्ग पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। इस पर उनके साथ गए पालतू कुत्ते भुरू और कबरू मालिक को बचाने के लिए भौंकते हुए तेंदुए पर झपट पड़े। अचानक हुए इस प्रतिकार से तेंदुआ घबरा गया और घायल अवस्था में बुजुर्ग को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। घायल बुजुर्ग कुत्तों के साथ किसी तरह घर पहुंचा। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जिले के मगरलोड ब्लाक अंतर्गत ग्राम सिरकट्टा निवासी शिवप्रसाद नेताम (65) सोमवार को सुबह करीब 11 बजे महुआ बीनने के लिए जंगल क्षेत्र में स्थित अपने खेत गया था। भुरू और कबरू भी रोजाना की तरह उनके साथ थे। शिवप्रसाद महुआ बीनने में व्यस्त थे, तभी झाड़ियों के बीच छिपा तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। पहले सिर पर पंजा मारा, फिर हाथ और जांघ पर वार कर घायल कर दिया। उनकी चीख सुनते ही भुरू और कबरू की नजर उधर चली गई। बस फिर क्या था, मालिक को बचाने के लिए दोनों तेंदुए पर झपट पड़े। तेंदुए ने पहले तो कुत्तों पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन उनके लगातार भौंकने और झपट्टा मारने से घबरा गया और शिवप्रसाद को छोड़कर भाग गया। अस्पताल में भर्ती शिवप्रसाद की सेहत में मंगलवार को काफी सुधार था। चिकित्सकों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!