छत्तीसगढ़

अंचल का युवा रोज मंदिर और मस्जिद में पूजा करते है , बजरंगी भाईजान के नाम से है प्रसिद्ध

आपने बॉलीवुड की मशहूर फिल्म बजरंगी भाईजान तो देखी होगी जिसमें सलमान खान (Salman Khan) बजरंगबली के भक्त रहते हैं. आज हम आपको छत्तीसगढ़ के बस्तर के बजरंगी भाईजान से मिलवाने जा रहे हैं जो बॉलीवुड मूवी के पहले से ही बजरंगबली के भक्त बनकर उनकी पूजा पाठ करते आ रहे हैं. लगभग 65 साल उम्र के बजरंगी भाईजान कादर खान कोतवाली परिसर में स्थित बजरंगबली मंदिर में सुबह शाम सफाई के साथ भगवान बजरंगबली की पूजा और आरती करते हैं. इसके बाद वे मस्जिद और दरगाह में जाकर पूजा पाठ करने के बाद नमाज अदा करते हैं. उनका कहना है कि हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई भले धर्म अलग अलग हैं लेकिन इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है. भाईचारा और एकता का संदेश देते हुए वे सालों से बजरंगबली की पूजा करने के साथ ही दरगाह में भी पूजा पाठ करते हैं. यही वजह है कि इन्हें बस्तर का बजरंगी भाईजान कहते हैं.

जगदलपुर शहर के कोतवाली परिसर में एक हनुमान जी का मंदिर है. किसी थाने में मंदिर का होना कुछ अलग नहीं है, पर इस मंदिर में खास हैं इसके पुजारी. दरअसल इस मंदिर में हर दिन सुबह ठीक 9 बजे आपको एक शख्स झाड़ू लगाता पूजा करता और अगरबत्ती जलाते मिल जाएगा. लगभग 65 साल के इन बुजुर्ग का नाम है मोहम्मद कादर खान. कादर खान सालों से पुलिस लाइन में बने हनुमान मंदिर में पूजा करते आ रहे हैं और अब कोतवाली में 3 साल पहले बने हनुमान जी के नए मंदिर की भी वही देखभाल करते हैं.

उनका कहना है कि आपस में दुश्मनी पालकर करना क्या है. सभी को आपस में मिल जुलकर रहना चाहिए. वहीं शहर वासियों का भी कहना है कि बस्तर के बजरंगी भाईजान मोहम्मद कादर खान एकता की मिसाल पेश करते हैं. उनकी भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा और दरगाह में सेवा बस्तर में अमन चैन और शांति बनाए रखी हुई है. वे हर दिन सुबह-शाम दोनों वक्त मंदिर और दरगाह की पूजा करते हैं.

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!