AIIMS नई दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा का आयोजन होना है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जा सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 25 अगस्त शाम 5 बजे तक है। वहीं उम्मीदवारों को 26-28 अगस्त के बीच अपने आवेदन पत्र में करेक्शन का मौका दिया जाएगा।
एम्स NORCET 2023 फेज 1 प्रारंभिक परीक्षा 17 सितंबर को और फेज 2 मेन एग्जाम 7 अक्टूबर को कंप्यूटर बेस्ड मोड में होगी।
एज लिमिट
उम्मीदवारों की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अप्लाई करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इंडियन काउंसिल ऑफ नर्सिंग/नेशनल काउंसिल ऑफ नर्सिंग द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग/बीएससी नर्सिंग नर्सिंग या बीएससी (डाक परिषद/राज्य नर्सिंग बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से होना चाहिए। राज्य/भारतीय नर्सिंग बोर्ड के साथ नर्स और मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड होना जरूरी है।
ऐसे करें आवेदन
- स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
- स्टेप 2: होमपेज पर NORCET 5 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें।
- स्टेप 5: एप्लीकेशन फीस का भुगतान करके फॉर्म जमा करें।
- स्टेप 6: आगे की जरूरत के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रखें।