सरायपाली: दवाई लाने के लिए घर से निकला युवक का शव मिला जंगल में
जानकारी के अनुसार जगलबेडा़ निवासी अकबर भोई पिता प्रेम लाल भोई विगत 28 मार्च को शाम 5 बजे तोरेसिंहा के दवाई दुकान से दवाई लाने के नाम पर घर से निकला था लेकिन वापस घर नहीं लौटा उसके परिजनों व उनके दोस्तों से पूछताछ किया गया लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला परिजनों ने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वह अपना मोबाइल अपने घर में ही छोड़ कर निकला था . ढूंढने पर कहीं पता नहीं चलने पर उनसे परिजनों ने आरक्षी केंद्र में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया . पुलिस गुम ब्यक्ति की जांच कर रही थी तभी कल दर्रा भाठा के जंगल में एक व्यक्ति की शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसके परिजनों को सूचना दी गई परिजनों ने अकबर के रूप में मृतक युवक की पहचान की. मृतक युवक के आसपास कीटनाशक दवा की शीशी व स्कूटी पाया गया है . घटना स्थल पर पाए गए सामग्रियों से प्रथम दृष्टिया उसके द्वारा आत्महत्या किए जाने का अंदेशा लगाया जा रहा है .पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच में जुटी है .