प्रदेश में 12वीं ओपन बोर्ड की परीक्षा आज से
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की ओर से आयोजित 12वीं की मुख्य और अवसर परीक्षा-2022 एक अप्रैल से शुरू होगी, जो दो मई तक चलेगी। 10वीं की परीक्षा चार अप्रैल से प्रारंभ होकर 30 अप्रैल तक होगी। परीक्षा का निर्धारित समय सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे है। 12वीं की परीक्षा में इस बार 73,035 और 10वीं की परीक्षा में 42,154 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
इस बार परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर ही प्रश्न पत्र हल करेंगे। परीक्षा केंद्रों में आधे घंटे पहले पहुंचने की हिदायत दी गई है। ओपन स्कूल के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। गोपनीय सामग्री भी रवाना की जा चुकी है। परीक्षा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार होगी। परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई अवकाश अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रम के अनुसार होगी। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल आवश्यक होने पर तिथि एवं समय में परिवर्तन कर सकता है।