महासमुंद : शादी करने से मना किया तो छात्रा काे किडनैप करने की कोशिश की
सरकारी महाविद्यालय की छात्रा को एक लड़के ने कार में बिठाने की कोशिश की और नहीं बैठने पर मोबाइल व रुपए लूट कर ले गया। ये आरोप महाविद्यालय की छात्रा ने लगाया है। वहीं कार्रवाई के लिए सिटी कोतवाली थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपा है। उसने बताया कि वह 1 साल पहले उसकी आरंग निवासी लखन साहू के साथ मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों मोबाइल से बातचीत करते थे, लेकिन उन्होंने कुछ दिन से वह शादी के लिए दबाव डालने लगा तो उसने बातचीत बंद कर दी।शुक्रवार को जब युवती कॉलेज जा रही थी उसी समय लखन साहू कार में दो लड़कों काे लेकर आया और जबरदस्ती बिठाने की कोशिश करने लगा। विरोध करने व सहेलियों के बीच बचाव करने पर उसे छोड़ा, लेकिन इसी बीच मोबाइल व कवर के पीछे 2 हजार रुपए थे, उसे लेकर फरार हो गया। इसके बाद उसने सोशल मीडिया में अपने साथ वाली फोटो वायरल कर दी। युवती ने थाने में शिकायत की है जिस पर पुलिस जांच कर रही है।