खल्लारी: मोबाइल के नाम पर युवकों में जमकर हुआ मारपीट मामला दर्ज
थाना अंतर्गत ग्राम सिंघी में मोबाईल चोरी होने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट जिसपर काउन्टर मामला दर्ज किया गया है. पुन्नी बाई बरिहा ने पुलिस को बतायी कि 29 मार्च 2022 को गांव का राकेश यादव अपने मोबाईल को मेरे बच्चे सीमा बरिहा, विमल बरिहा द्वारा चोरी कर ले गये हैं कहकर मारपीट किया था।
जिसे वह राकेश यादव को बोलने उसके घर के पास गली में गयी तो राकेश यादव बोला की तुम्हारे बच्चे सीमा एवं विमल मेरे मोबाईल को चोरी कर ले गये है। उसके बाद भी तुम मेरे पास झगडा करने आ रही हो कहकर अश्लील गंदी गंदी गाली बकते हुए हाथ मुक्का डण्डा से मारपीट करने लगा जिसे सुनकर भगतराम यादव भी आया।
हाथ मुक्का से मारपीट किया राकेश यादव द्वारा डण्डा से मारपीट करने पर उसके पीट भाग दाहिने एवं बायें जांघ, घुटना में चोंट आयी है। घटना को यशवंत बरिहा देखा सुना बीच बचाव किया है। मारपीट से आई चोंटो से ईलाज कराने बागबाहरा अस्पताल लेकर गये जहां से ईलाज कराने के बाद वह अपने घर चली गयी। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीयों के विरुद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.