17 बाइकों की चोरी कीमत 12 लाख, धरे गए 3 चोर
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने सोमवार को बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों ने एक-दो नहीं बल्कि 17 बाइकों की चोरी की थी, जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई जा रही है। मामला नेवई थाना क्षेत्र का है। नेवई टीआई भारती मरकाम ने बताया कि पेट्रोलिंग टीम रिसाली में एक विवाद के मामले में पहुंची थी। इस दौरान पुलिस को आता देख एक युवक बाइक को छोड़ कर फरार हो गया। बाइक को पुलिस ने जब्त कर थाने लेकर आ गई है और आसपास पूछताछ की। इस दौरान पुलिस को माया नगर मैट्रीकुंज सड़क निवासी सोहन यादव 20 वर्ष के बारे में पता चला। सोहन बाइक चोरी के मामले में कई बार जेल जाने की जानकारी मिली। पुलिस ने उसे संदेह के आधार पर पकड़कर पूछताछ की। सोहन ने बताया कि अपने दो दोस्त विधाधर चौहान निवासी रायगढ़ और तिरेन्द्र कुमार साहू के साथ मिलकर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। सभी 17 बाइकों को आरोपियों ने माया नगर, रुआ बंधा, तालपुरी, परिजात कालोनी, बॉम्बे आवास, उरला दुर्ग में छिपाकर रखना कबूल किया। बाइकों की कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई जा रही है।