बसना – खेत में काम कर रहे खेतिहर मजदूर की करंट लगने से मौत
शुकदेव वैष्णव, राजधानी ब्यूरो/काकाखबरीलाल: ग्राम जगत में पूर्वान्ह 11 बजे अपने किसान के खेत में काम कर रहे एक खेतिहर मजदूर प्रेमदास पिता ठिना मानिकपुरी उम्र 58 वर्ष की बोरवेल केवल को हटाते समय कटे केबल के संपर्क में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर समीप ही बोरवेल में स्नान कर रही उसकी पत्नी ने करंट में चिपके उसकी पति को खींच कर हटाने का प्रयास किया।
जब उसकी पत्नि अपने पति को हटा रही थी तब उसे भी तगड़ा झटका लगा. तब मृतक की पत्नी ने अपने पति को बचाने चीख-पुकार किया. उसके चिख पुकार को सुनकर गांव के लोग घटनास्थल पर दौड़े .बोरवेल का सर्किट निकालकर प्रेमदास को बिजली के वार से अलग किया. तथा उपचार हेतु उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना ले जाया रहा था तब रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. बाद में घटना की रिपोर्ट बसना थाने में दर्ज कराई गई. बसना पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।