छत्तीसगढ़
वैगनआर कार ने बाइक को मारी ठोकर, दंपति समेत 3 हुए घायल
मिली जानकारी के मुताबिक रतनपुर में रहने वाले रज्जाक मोहम्मद अपनी पत्नी शायरा बानो और बेटे अलफाद के साथ करगीकला जा रहो थे। बाइक सवार लिटिया गांव के पास पहुंचे थे। पुल के पास सामने से आ रही वैगनआर के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में रज्जाक के सिर, हाथ, पैर में चोटे आई। उनकी पत्नी शायरा के कमर और पीठ में चोटे आई है। वहीं, उनके बेटे अलफाद के पैर और हाथ में चोटे आई। तीनों को उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया। बाद में स्वजन उन्हें लेकर निजी अस्पताल गए। निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। आहत के ससुर ने घटना की शिकायत कोटा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर कार चालक की तलाश कर रही है।