छत्तीसगढ़

कट्टा व धारदार तलवार दिखाकर लूट आरोपी धरे गए

जिले में लगातार दो दिनों तक होली ड्यूटी में व्यस्त रहने के बावजूद घरघोड़ा पुलिस की मुस्तैदी देखने को मिली, जहां ट्रक ड्रायवरों से लूट की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर घरघोड़ा पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को मय लूट के माल एवं हथियार के पकड़कर 24 घंटे के भीतर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार रिपोर्टकर्ता/ट्रक ड्रायवर सुजीत कुमार यादव पिता भदईराम निवासी बहादुरपुर जिला वैशाली (बिहार) का थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह ड्रायवरी काम करता है, दिनांक 19.03.2022 को यह अपने ट्रक क्रमांक सीजी-13-ए.यु.-4956 तथा साथी ड्रायवर अनिल कुमार, सनोज राय, फजील मोहम्मद के साथ अपने-अपने ट्रक में कोयला लोड करने दीपका कोरबा जा रहे थे मध्य रात्रि करीबन 12.00 बजे ग्राम टेण्डा नावापारा मेन रोड में पहुंचे थे।
तभी सफेद रंग का मारूती वेन क्र. सीजी-13-सी-6827 में सवार 03 लोग पीछा कर ट्रक के सामने अपने वेन गाडी को अडा कर खडा कर दिये और पत्थर से ट्रक वाहन को फेंक कर मारे जिस पर ट्रक को रोके, तब आरोपियों ने कट्टा व धारदार तलवार दिखाकर मारपीट कर गाडी को तोडफोड कर किये और पॉकिट में रखे नगदी रकम 1,000 रूपये को लूट कर ले गये । साथी ड्रायवरों के भी दो ट्रकों में तोडफोड कर क्षतिग्रस्त कर दिये ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह द्वारा तत्काल उच्चधिकारियों को मामले से अवगत कराकर निर्देशानुसार अप.क्र. 80/2022 धारा 341, 327, 336, 427, 323, 394, 34 भा.द.वि. एवं 25 आर्म्स एक्ट अपराध कायम कर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना, अति. पुलिस अधीक्षक लखन पटले के दिशा निर्देश व एस.डी.ओ.पी. धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर निरीक्षक अमित सिंह द्वारा तत्काल पुलिस टीम को माल मुल्जिम की पतासाजी में लगाया गया।
आहत के निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी (1) ओमप्रकाश उर्फ चकदे अगरिया पिता तुलसीराम अगरिया उम्र 22 वर्ष (2) अभिषेक चिकवा पिता अशोक चिकवा उम्र 20 वर्ष दोनों नि. नावापारा टेण्डा थाना घरघोड़ा (3) दयादास महंत पिता सुकलाल महंत उम्र 22 वर्ष नि. छोटेगुमडा थाना घरघोड़ा (4) विधि से संघर्षरत बालक (उम्र 15 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किये।
पीड़ित ट्रक ड्रायवरों ने आरोपियों की पहचान किया गया है, थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह द्वारा सक्षम मजिस्ट्रेट के समक्ष आरोपियों की पहचान कार्रवाई कराकर आरोपियों को लूट के मामले में गिरफ्तार कर आज दिनांक 21.03.2022 को रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग का मारूती वेन क्र. सीजी-13-सी-6827, एक धारदार तलवार, एक एयर गन (कट्टा), अपहृत नगदी रकम 1,000 रू. को बरामद किया गया तथा आरोपियों व अपचारी बालक से महज 24 घंटे के भीतर अपहृत संपत्ति को बरामद कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपीगण घरघोड़ा थानाक्षेत्र के शातिर व अद्तन अपराधी हैं जो पूर्व में भी इस प्रकार के कृत्य में चालान हो चुके हैं। उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशन व मार्गदर्शन तथा एस.डी.ओ.पी. धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के सुपरविजन पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह की टीम में शामिल सहा.उपनिरी. चंदनसिंह नेताम, प्र.आर. मनोज मरावी, आरक्षक नंदु पैंकरा, नरेन्द्र पैंकरा, बीरबल भगत, विरेन्द्र भगत, भानु चंद्रा व डायल-112 में तैनात आर. सुरेन्द्र भगत की प्रकरण के माल मुल्जिम पतासाजी में विशेष भूमिका रही है जिनके द्वारा अद्तन अपराधियों को गिरफ्त में लेकर लूट की संपत्ति की बरामदगी की गई।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!