महांसमुद: तालाब में डूबने से एक की मौत वहीं दो गंभीर
तालाब में डूबने से एक की मौत हो गई वहीं दो गंभीर हैं. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष बीटीआई रोड निवासी आलोक चन्द्राकर का पुत्र लक्ष्य (17), प्राध्यापक अयोध्या नगर निवासी डॉ. संजीव कर्माकर का पुत्र दिव्यांशु (17) व पुराना मछली बाजार निवासी राजेंद्र वाघमारे का पुत्र कलश (17) शुक्रवार को अपने अन्य दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद दोपहर दो बजे बरोंडा बाजार के तालाब नहाने गए. नहाते समय अचानक तीनों गहरे पानी में डूबने लगे. डूबते देखकर साथ गए अन्य दोस्तों ने शोर मचाया.
तब रास्ते से गुजर रहे ग्रामीण रुके और सहायता करने आगे बढ़े. ग्रामीणों ने गहरे पानी से तीनों को बाहर निकाला और दोपहिया से अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने कलश वाघमारे को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल लक्ष्य चन्द्राकर को रायपुर रेफर किया गया है. वहीं दिव्यांशु कर्माकर का उपचार निजी अस्पताल में जारी है. कलश वाघमारे का शनिवार को स्थानीय मुक्तिधाम में बुद्ध परंपरा अनुसार अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम विदाई देने मुक्तिधाम में केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक, स्टाफ और अन्य विद्यार्थी पहुंचे थे.