कोल डीपो के दफ्तर में चोरी, लाठी और हथियारों से लैस थे चोर
आधा दर्जन युवकों ने कोल डीपो में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए हंगामा किया। इसके बाद कोल डीपो के आफिस में तोड़फोड़कर 21 हजार रुपये नकद पार कर दिया। मामले में पुलिस ने चोरी और तोड़फोड़ का मामला दर्ज कर मामले को रफादफा कर दिया। हिर्री क्षेत्र के सरसेनी में रहने वाले दुर्गेश यादव कोपरा स्थित कोल डीपो में काम करते हैं। होली की रात वे अपने साथी शुभम कुमार नेताम के साथ कोल डीपो में चौकीदारी कर रहे थे। रात नौ बजे कोपरा में रहने वाला करण सूर्यवंशी अपने साथियों रामचंद्र, मनोज,राहुल, मनेंद्र, विशाल और अन्य साथियों के साथ कोल डीपो के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस आया। युवकों ने आफिस में तोड़फोड़कर दराज से 21 हजार रुपये निकाल लिए। चौकीदारों ने घटना की जानकारी अपने मालिक को दी। इसके बाद शनिवार की सुबह हिर्री थाने में पहुंचकर घटना की शिकायत की। इस पर पुलिस ने मामूली धाराओं के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को रफादफा कर दिया।