CG Budget 2022: संरपंचों का भत्ता दोगुना, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 502 सड़कें 134 पुल और 8 नए विश्राम गृहों का होगा निर्माण
विधानसभा में आज सीए भूपेश बघेल ने कई बड़े ऐलान किए। विधानसभा में CM भूपेश बघेल बजट पेश करते हुए कहा कि जिला पंचायत विकास निधि योजना में 22 करोड़ का प्रावधान किया गया है। वहीं जनपद पंचायत विकास निधि योजना में 66 करोड़ का प्रावधान किया गया है। सीएम ने कहा कि जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के मानदेय में भी वृद्धि की गई है।
बजट के अनुसार अब जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 15000 से बढ़ाकर 25000 किया गया है, जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 10000 से बढ़ाकर 15000 किया गया गया है। जिला पंचायत सदस्य का मानदेय 6000 से बढ़ाकर 10000 प्रति माह किया गया है। वहीं सरपंचों का भत्ता प्रतिमाह दो हजार से बढ़ाकर 4000 किया गया गया है।
विधानसभा में CM भूपेश बघेल बजट पेश कर रहे हैं, सीएम ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 659 निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं, 502 सड़कों के लिए 365 करोड़ का प्रावधान किया गया है, 134 बड़े और मध्यम पुलों के लिए 103 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 8 नए विश्राम गृहों के लिए 3 करोड़ का प्रावधान किया गया है।