छत्तीसगढ़

नारकोटिक्स सेल ने 2 अंतर्राज्यीय तस्कर को दबोचा

नारकोटिक्स सेल ने 2 अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक दोनों तस्कर प्रतिबंधित नशीली टेबलेट व इंजेक्शन की सप्लाई कर रहे थे। इस तरह से प्रकरण में अब तक कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी अर्णब मजूमदार ने पूछताछ में बताया था कि वह प्रतिबंधित नशीली टेबलेट व इंजेक्शन को गया बिहार निवासी कमलेश उर्फ अमर यादव से प्राप्त करता था। जिस पर नारकोटिक्स सेल, एंटी क्राईम एवं थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी कमलेश उर्फ अमर यादव की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया, पतासाजी के दौरान कमलेश उर्फ अमर यादव की उपस्थिति बिहार के गया में होना पाये जाने पर टीम के सदस्य गया बिहार रवाना हुए। टीम के सदस्यों द्वारा गया में पतासाजी करते हुए आरोपी कमलेश उर्फ अमर यादव को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी कमलेश उर्फ अमर यादव द्वारा प्रतिबंधित नशीली टेबलेट व इंजेक्शन को आसनसोल जिला वर्धमान (पश्चिम बंगाल) निवासी सागर कुमार मोदी से प्राप्त करना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आसनसोल जिला वर्धमान (पश्चिम बंगाल) जाकर आरोपी सागर कुमार मोदी को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी सागर कुमार मोदी द्वारा कमलेश उर्फ अमर यादव को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट व इंजेक्शन को अवैध रूप से बिक्री करना एवं प्राप्त रकम को अपने बैंक खातों में प्राप्त करना बताया गया।

आरोपी सागर कुमार मोदी का आसनसोल जिला वर्धमान (पश्चिम बंगाल) में दवाई दुकान है। आरोपी अपने दवाई दुकान से पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखण्ड एवं उड़ीसा में अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/इंजेक्शनों की सप्लाई करता है। उड़ीसा के तस्करों द्वारा इसे उड़ीसा के रास्ते छ.ग. में सप्लाई किया जाता था। आरोपी कमलेश उर्फ अमर यादव एवं सागर कुमार मोदी को गिरफ्तार कर दोनों के कब्जे से 04 नग मोबाईल फोन जप्त कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों से इस काले व्यवसाय में संलिप्त अन्य लोगों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है, जो भी नाम सामने आएंगे उनकी तस्दीक कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। *गिरफ्तार आरोपी * 01. कमलेश उर्फ अमर यादव पिता अमीरक यादव उम्र 36 साल निवासी ग्राम चरोखटी गया थाना नकसल फतेहपुर जिला गया (बिहार)। 02. सागर कुमार मोदी पिता गौरीशंकर मोदी उम्र 30 साल निवासी दिलदार नगर मंगल पांडे सलनी रोड मस्जिद के पास थाना साउथ आसनसोल जिला वर्धमान (पश्चिम बंगाल)।

 

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!