महांसमुद: गर्भवती-बच्चे वाली माताओं को अप्रैल के फूड पैकेट अब तक नहीं बंटे
महिला एवं बाल विकास विभाग ने जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू ईट फूड का वितरण रोक दिया है।
महीने के चार तारीख तक रेडी टू ईट का पैकेट आंगनबाड़ी के बच्चों, गर्भवती व धात्री माताओं के कुपोषण को दूर करने के लिए वितरण किया जाता है लेकिन इस बार इन लोगों को रेडी टू ईट का पैकेट वितरण नहीं हुआ है। जानकारी अनुसार जिले में करीब ढाई लाख बच्चों व माताओं को इसका वितरण किया जाता है। लेकिन इस बार मांग पत्र नहीं आने के कारण वितरण नहीं हो पाया है। हाई कोर्ट ने अप्रैल महीने में रेडी टू ईट का वितरण महिला स्व सहायता समूहों द्वारा कराए जाने का आदेश दिया था। रेडी टू ईट के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार ने बीज निगम को एजेंसी बनाया है। अब इसका वितरण इनके द्वारा किया जाएगा।
इससे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा व्यवस्था के अनुसार हितग्राहियों को रेडी टू ईट के पैकेट माह के पहले या तीसरे हफ्ते में बांटे जाते रहे हैं। एक साथ फूड के पैकेट दिए जाते थे लेकिन अप्रैल के फूड पैकेट अब तक बंटे नहीं हैं। कब और कैसे मिलेंगे, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है।