खरीददार तलाशता गांजा विक्रेता गिरफ्तार
गुढ़ियारी पुलिस ने जनता कालोनी स्थित द पेन्टेनाटल चर्च के पास एक गांजा विक्रेता को गिरफ्तार किया है। आरोपी हबीब खान के पास पुलिस को 5 किलो गांजा मिला है, जिसकी कीमत पचास हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि हबीब खान अपने पास गांजा रखा है और उसकी बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर गुढियारी पुलिस जाल बिछाकर आरोपी तक पहुंची। थाना प्रभारी गुढ़ियारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी करते हुए चिन्हांकित कर पकडा। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम हबीब खान निवासी जनता कालोनी गुढ़ियारी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों को हबीब खान के पास रखी बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी के कब्जे से कुल 5 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 98/22 धारा 20(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।