छत्तीसगढ़

मधुमक्खियों ने युवक पर बोला धावा इतना काटा कि नहीं बची जान

छत्तीसगढ़ के ओडिशा और झारखंड राज्यों की सीमाई जिले जशपुर के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के गांव सारसमार में 45 वर्षीय युवक पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के हमले से गम्भीर अवस्था में युवक को सिविल अस्पताल पत्थलगांव में दाखिल कराया गया था। जहां उपचार के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई।

दरअसल मधुमक्खियों का एक झुंड गांव के हैंडपंप के पास पानी पीने उतरा था। उसी दौरान युवक मुखित कुम्हार वहां से गुजरा, तभी मधुमक्खियों के झुंड ने युवक पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के हमले से बदहवास होकर युवक चिल्लाने लगा था। ग्रामीणों ने उसकी आवाज सुनी और किसी तरह उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन मधुमक्खियों के डंक ने उसे इतना घायल कर दिया था कि वह बेहोश हो चुका था। परिजनों एवं ग्रामीणों ने युवक को सिविल अस्पताल पत्थलगांव में दाखिल कराया जहां उपचार के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है। इधर पुलिस ने परिजनों की सूचना पर मामला दर्ज कर लिया है और शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

 

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!