जिले में मृत पति के बैंक खाते से पार हुआ 8 लाख, पत्नी ने बैंक पर लापरवाही का लगाया आरोप
जिले में एसबीआई बैंक प्रबंधन के रवैये से आए दिन ग्राहक परेशान रहते है। वही अब एक मृत पुलिसकर्मी की पत्नी ने सूरजपुर एसबीआई पर लापरवाही का आरोप लगाकर कोतवाली सूरजपुर में शिकायत दी है। दरअसल, सूरजपुर निवासी मृतक प्रधान आरक्षक मनोज सिंह कोरिया जिले में पदस्थ थे। जहां 21 अगस्त 2021 को बीमारी से मनोज की मौत हो गयी थी। वही सूरजपुर के एसबीआई बैंक में मृतक प्रधान आरक्षक का खाता था। 2 नवंबर 2021 को मृतक के खाते में विभाग की जीपीएफ की राशि आठ लाख रुपए दिए गए थे। जिसके लिए मृतक की पत्नी ने एसबीआई बैंक प्रबंधन से लगातार खाते को होल्ड करने की गुहार लगा रही थी। लेकिन बैंक प्रबंधन आए दिन दुर्व्यवहार के साथ ही मनमानी कर रहा था। जहाँ मृतक के नाम से एक एटीएम कार्ड भी जारी हो गया था जिसे आरक्षक की मौत के कारण एटीएम कार्ड वापस चला गया। लेकिन छोटे-छोटे रकम के माध्यम से दो माह में आठ लाख रुपए एटीएम और यूपीआई के माध्यम से आहरण कर लिए गए और मृतक के मोबाइल में कोई मैसेज भी नहीं आया। फरवरी माह में जब मृतक की पत्नी को अपने मृत पति के खाते से आठ लाख रुपए आहरण कि जानकारी लगी तब जाकर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।