छत्तीसगढ़
महांसमुद : नेशनल हाइवे पर कार पलटी जांच जारी
आज सुबह सात बजे इस कार को नेशनल हाइवे 53 हाईवे स्थित बावनकेरा के पास लोगों ने देखा। पुलिस को अभी तक इसके चालक, वाहन मालिक की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन पुलिस को यह आंदाजा है कि कार डिवाईडर से टकराकर पलटी होगी। जांच जारी है।