छत्तीसगढ़ में इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश में की गई कटौती ग्रीष्मकालीन अवकाश 32 दिन का ही होगा
छत्तीसगढ़ में इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश में कटौती की गई है। इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश 32 दिन का ही होगा। राज्य शासन ने ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर संशोधन किया है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के तहत इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 मई से लेकर 15 जून (कुल 32 दिन) का रहेगा। यह नियम प्रदेश के तमाम शासकीय और प्राइवेट स्कूलों के साथ डीएड, बीएड और एमएड कॉलेजों में लागू होगा।राज्य शासन द्वारा शिक्षा सत्र 2021-22 में शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों और डीएड, बीएड, एमएड कॉलेजों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश में संशोधन किया गया है। संशोधित आदेश के अनुसार अब शैक्षणिक संस्थाओं में 15 मई 2022 से 15 जून 2022 तक कुल 32 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय से आज इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 31 मार्च 2022 के स्थान पर 30 अप्रैल 2022 तक बढ़ा दिया गया है। आगामी शैक्षणिक सत्र 1 मई 2022 से 15 दिन के अतिरिक्त शैक्षणिक कार्य के लिए प्रारंभ किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए पूर्व में 46 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई 2022 से 15 जून 2022 तक निर्धारित था।