झलप: अंचल में प्रसिद्घ बावनकेरा मे उर्स पाक आज से
अंचल में प्रसिद्घ बावनकेरा स्थित हजरत मौलाना सैय्यद मोहम्मद जाकीर शाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह का मजार में इस बार उर्स पाक 21 से 22 फरवरी को हर्षोल्लास मनाया जा रहा है। उर्स की संपूर्ण तैयारियां की जा चुकी है। मेला स्थल की साफ सफाई, फूल चादर बेचने वालों के लिये स्थान, कव्वाली स्थल की सजावट, महिलाओं, पुरुषों के लिये बैठने की अलग व्यवस्था, पार्किंग स्थल आदि को व्यवस्थित किया जा चुका है। मालूम हो कि प्रतिवर्ष उर्स पाक के अवसर यहां हजारों के तादाद में श्रद्घालुओं का आगमन होता है। प्रदेश के कोने.कोने से चादर लेकर कई लोग पैदल बावनकेरा तक पहुंचते हैं।
यहां मान्यता है कि बाबा के दरगाह में आकर मुरादें मांगने वालों की मुरादें अवश्य पूरी होती हैं। हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक बावनकेरा का उर्स पाक लगातार 6 दशकों से मनाया जा रहा है। बुजुर्ग बताते हैं कि वर्षों पहले बाबा बावनकेरा में आकर रहने लगे एवं हमेशा के लिये बावनकेरा के हो गये। हजरत जाकीर शाह कादरी रहम तुल्लाह अलैह ने अपने जन्म दिन को हिन्दुओं को समर्पित करने कहा था। कहा ता कि मेरा जन्म दिन हिन्दू तिथि के फाल्गुन कृष्ण पक्ष छठ को ही मनाई जाये। तब से लेकर आज तक हिन्दू तिथि में ही उर्स पाक का आयोजन होता आ रहा है। लोग आज भी भाईचारे के साथ यह उर्स मनाते हैं।
इस उर्स का न केवल मुस्लिम जमात बल्कि हिन्दू भाई भी इंतजार करते हैं। उर्स की सफलता के लिये सेक्रेटरी उर्स कमेटी गुलजार खान, मस्जिद कमेटी जलील खान, दरगाह कमेटी रहीम खान, शेख हनीफ शकील खान, शाकीर, ताज मोहम्मद, दौलत, हाजी नजीर, जनाब जमाल करीम खान, कलाम, इस्माइल, रसूल, अकबर, अमन, असलम, मोहम्मद इब्राहीम, हसन, फरीद आदि सहित ग्राम पंचायत बावनकेरा के द्रोण चंद्राकर, बसन्त सिन्हा, व्यासनारायण, जीत कुमार, नारायण साहू, गणेशराम सेन सहित मुस्लिम जमात,उर्स कमेटी दरगाह कमेटी के लिये कड़ी मेहनत कर पूरे गांव को दुधिया रोशनी देने में लगे रहे।