छत्तीसगढ़
सरायपाली : झोलाछाप डाक्टर के घर छापामार कार्रवाई
सरायपाली( काकाखबरीलाल). सरायपाली ब्लाक अंतर्गत अनेक गांव में झोलाछाप डॉक्टरो के क्लीनिक संचालित है, बिना किसी भय के झोलाछाप डाक्टर घर पहुंच सेवा देकर ग्रामीणो का ईलाज कर रहे हैं. झोलाछाप डाक्टर बिना पंजीयन के एलोपैथी इलाज के साथ बिना लाइसेंस के दवाओं का भंडारण और विक्रय कर रहे हैं , इस दौरान किसी मरीज का तबीयत बिगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल भेज दिया जाता है. लगातार शिकायत मिलने के बाद सरायपाली बीएमओ नारायण साहू और उनकी टीम के द्वारा ग्राम जलगढ़ के राजु बारिक के निवास पर विगत दिनों छापा मारा गया , जहां पर अनेक मरीजो का ईलाज करते पाया गया . राजु बारिक के क्लीनिक पर अवैध दवाई पाया गया जिसे जब्ती की कार्रवाई की गई . स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अवैध रूप से चिकित्सा व्यवसाय कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.