छत्तीसगढ़

लंबे इंतजार के बाद बीएससी नर्सिंग के लिए आवेदन आज से…

लंबे इंतजार के बाद प्रदेश के 108 कालेजों में संचालित बीएससी नर्सिंग की 56 सौ सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से लिए जाएंगे। बीएससी नर्सिंग की प्रवेश प्रक्रिया को भी चिप्स के माध्यम से पूरा किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई है। परसेंटाइल घोषित करने के बाद 10 हजार विद्यार्थी प्रवेश के लिए पात्र हो चुके हैं। आईएनसी द्वारा बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के न्यूनतम अंक पचास फीसदी तय किया गया था। इससे प्रदेश में केवल 29 विद्यार्थी इसके लिए पात्र हो सके थे। आईएनसी के इस नियम को लेकर चिकित्सा शिक्षा संचालनालय द्वारा भी पत्र व्यवहार किया गया था। वहीं निजी नर्सिंग कालेजों के प्रबंधन द्वारा इसके लिए आईएनसी से मुलाकात कर नियम को शिथिल करने की मांग की गई थी। उनके काफी कोशिशों के बाद प्रवेश के नियम में थोड़ी शिथिलता बरती गई और प्रवेश के न्यूनतम अंक को परसेंटाइल किया गया था। इसके बाद दस हजार विद्यार्थियों को इसके लिए पात्र माना गया था। नर्सिंग कालेजों में प्रवेश के लिए 31 मार्च अंतिम तारीख तय की गई है। इस बीच ऑनलाइन आवेदन की तारीख घोषित कर दी गई है। पात्र अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क के साथ अपना आवेदन ऑनलाइन तरीके से जमा कर सकेंगे। प्रदेश में बीएससी नर्सिंग के लिए आठ शासकीय कालेज हैं। वहीं निजी नर्सिंग कालेजों की संख्या सौ है, जहां व्यापमं द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने के बाद पात्र हुए आवेदकों को प्रवेश दिया जाएगा। अन्य तकनीकी कोर्स में प्रवेश 12 वीं आधार पर किया जा रहा है। केवल बीएससी नर्सिंग में इसे मान्य नहीं किया गया है। पिछले साल बीएससी नर्सिग में प्रवेश प्रक्रिया को चिकित्सा शिक्षा संचालनालय द्वारा पूरा किया गया था। आवेदन मंगाए जा रहे बीएससी नर्सिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन चिप्स के द्वारा मंगाए जा रहे हैं। 20 फरवरी के बाद काउसलिंग की तारीख की घोषणा की जाएगी। – डॉ. जीतेन्द्र तिवारी, प्रवक्ता, चिकित्सा शिक्षा संचालनालय

 

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!