सरायपाली : बेमौसम बारिश से धान खरीदी बंद…. धान उठाव भी प्रभावित
सरायपाली (काकाखबरीलाल) . अंचल में विगत 28,29,30 दिसंबर को हुई बेमोसम बारिश से धान खरीदी 3 दिन बंद रही . जिससे किसानों को एक सप्ताह नुकसान हुआ अनेक किसान टोकन कटवाने के बाद टेक्टर में धान लोड कर लिए थे उनको काफी दिक्कत हुई है ,बारिश थमने के फश्चात बारिश व नमी के कारण धान खरीदी केंद्र में ट्रकें भी नही जा पा रही है खरीदी केंद्र में नमी बनी हुई हैं जिससे ट्रक फसने का भय सता रहा है. जिसके परिणामस्वरूप बुधवार से अधिकांश खरीदी केंद्र में उठाव बंद है. अंचल के कुछ खरीदी केंद्र में जहां पानी का ठहराव नही हुआ वहां ट्रकें भी लगनी शुरू हो चुका है . सोमवार से धान खरीदी शुरू हो जाएगी लेकिन कुछ धान खरीदी केंद्र में पानी निकासी न होने के चलते आने वाले 2 से 3 दिन तक धान उठाव के लिए ट्रक लगाना काफी कठिन है ऐसा ही नजारा अमरकोट धान खरीदी केंद्र का है जहां आगामी 1 से 2 दिन बाद ही धान का उठाव और खरीदी शुरू हो सकती है. इस धान खरीदी केंद्र में सीसी रोड़ निर्माण की काफी ज्यादा आवश्यकता है. वही इस सबंध में काकाखबरीलाल टीम ने खरीदी केंद्र प्रभारी कार्तिकेश्वर यादव से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका.