छत्तीसगढ़
गांजा तस्करी का आनोखा जुगाड़…..आरोपी गिरफ्तार
नए साल की शुरुआत में ही कोण्डागांव पुलिस ने पकड़ा 100 किलोग्राम गांजा। दरअसल पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति सफेद रंग के बोलेरो वाहन में गांजा तस्करी करते हुए जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहे है। कोण्डागांव पुलिस द्वारा एमसीपी लगाकर चेकिंग की जा रही थी तभी जगदलपुर तरफ से एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन को संदेह के आधार पर चेक किया गया जिसमें गांजा जैसे मादक पदार्थ की गंध आने पर बारीकी से तलाशी लेने पर पता चला की बोलेरो वाहन के छत में एक विशेष प्रकार का चेंबर बनाकर प्लास्टिक पैकेट में गांजा रखा गया था। जिसे निकालने पर कुल 22 पैकेट में लगभग 100 किलोग्राम गांजा मिला।