गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरण किया गया
महासमुंद:- इन दिनों भीषण ठंड एवं शीत लहर के चलते बेसहारा व जरूरतमंदों लोगो को किसी भी तरह की परेशानी ना हो जिसे ध्यान में रखते हुए सर्व हिंदू समाज महासमुंद व समाजसेवी कार्यकर्ताओं द्वारा कड़ाके की ठंड एवं शीत लहर से बच के रहने के लिए गरीब और असहाय लोगो को कंबल वितरण किया गया। शहर के मुख्य चौक चौराहे,रैन बसेरों इत्यादि अन्य जगहों पर ऐसे जरूरतमंद लोगों को खोज खोज कर जो ठंड से ठिठुर रहे। उनको गर्म कपड़े व कंबल भेंट किया। नायक जी ने बताया कि शहर के स्वयंसेवी, समाजसेवी संस्थाओं व दानदाताओं की सहायता यह कार्य संपन्न हुआ शहर के सभी वरिष्ठ सम्मानीय बंधुओं से अनुरोध है कि आप के आस पास के जरूरतमंदों को गर्म कपड़े व स्वेटर अन्य सामग्री जिससे ठंड से बचा जा सके ऐसे सामग्री अवश्य भेट करें। कंबल वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विक्रम सिंह ठाकुर,अखिलेश लूनिया,उत्तम वर्मा,आंनद साहू, पंकज चंद्राकर,मोनू राजपूत, धनेंद्र चंद्राकर,गिरीश सोनी,रामेश्वर पाण्डे, सुमन सेंद्रे,नरेश नायक,दीपक राव, शोभित मालू आदि ने सहयोग प्रदान किया।