काकाखबरीलाल/सरायपाली : सराईपाली के वार्ड क्रमांक 7 टाउन हॉल मैं असंगठित कर्मकार ओ को वितरण के लिए पहुंची साइकिले पिछले 2 वर्ष से अधिक समय से पड़े पड़े सड़ रही हैं जहां से अधिकतर साइकिल चोरी हो चुकी है नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष हरदीप सिंह रैना ने बताया की असंगठित कर्मकारों को साइकलों के वितरण के लिए सिलाई मशीन के वितरण के लिए धरना प्रदर्शन और अनशन तक किया जा चुका है प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण और ढील मूल रवैया के कारण हितग्राहियों को शासन योजना के तहत इनका लाभ नहीं मिल सका और यह साइकिल है पड़ी-पड़ी सड़ गई तथा बहुत से संख्या में चोरी हो गई पार्षद रैना ने बताया कि जिस प्रकार वार्ड क्रमांक 7 के टाउन हॉल में साइकिले सड़ रही हैं ठीक उसी प्रकार वार्ड क्रमांक 8 के टाउन हॉल में सिलाई मशीनें सड़ रही है।
दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की अपील नेता प्रतिपक्ष प्रदीप सिंह रैना ने की है।