सरकारी नौकरी:भारतीय तटरक्षक बल में 50 पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स के लिए 17 दिसंबर 2021 है आवेदन की आखिरी तारीख
भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) में ऑफिसर बनने के लिए असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ‘ए’ राजपत्रित अधिकारी) के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Indian Coast Guard की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 दिसंबर 2021 है।
पदों की संख्या : 50
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की शुरुआती तारीख : 6 दिसंबर 2021
आवेदन की आखिरी तारीख: 17 दिसंबर 2021
वैकेंसी डिटेल्स
जीडी, सीपीएल (एसएसए) – 40 पद
टेक्निकल (इंजीनियरिंग), टेक्निकल (इलेक्ट्रिकल) – 10 पद
सामान्य ड्यूटी – 01 जुलाई 1997 से 30 जून 2001 के बीच जन्म (दोनों तारीख शामिल)
कमर्शियल पायलट एंट्री (सीपीएल-एसएसए) – 01 जुलाई 1997 से 30 जून 2003 के बीच जन्म (दोनों तारीख शामिल)
तकनीकी (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल) – 01 जुलाई 1997 से 30 जून 2001 के बीच जन्म (दोनों तारीख शामिल)