3000 लीटर देशी शराब बरामद पुलिस ने 3 तस्कर को किया गिरफ्तार
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में जहरीली शराब पीने से हाल के दिनों में हुई मौतों के बाद पुलिस चौकस हो गयी है. पंचायत चुनाव में शराब की बढ़ी खपत और मांग को देखते हुए यहां के दियारा इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध शराब निर्माण किया जा रहा था. सरकार की किरकिरी के बाद जिला पुलिस ने बुधवार को दामोवृति गांव के चंवर में छापामारी कर लगभग 3,000 लीटर निर्मित देशी शराब और अर्द्धनिर्मित शराब को जब्त कर उसे नष्ट किया. साथ ही यहां शराब निर्माण करने वाली तमाम भट्ठियों को भी ध्वस्त किया.
दरअसल हरसिद्धि थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव के बगल के पानी लगे चंवर के बीच काफी मात्रा में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है. इस पर ग्रामीण चौकीदार और दफादार ने बताए गए जगह पर छापामारी की. उन्हें आता देख शराब बनाने के धंधे में शामिल कारोबारी भाग खड़े हुए. इसके बाद चौकीदार और दफादारों ने शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. साथ ही वहां से बरामद अर्द्धनिर्मित शराब को भी नष्ट करने का काम किया. इस दौरान उन्होंने शराब भट्ठियों के ध्वस्त करने का वीडियो भी बनाया. इस मामले में हरसिद्धि थाना में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज किया गया है और शराब कारोबारियों को चिन्हित करने में पुलिस जुटी हुई है.
दूसरी तरफ, एक अन्य घटना में जिले की सुगौली थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान छपवा चौक के समीप एक ट्रक से शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चा स्प्रिट की खेप को बरामद किया है. पुलिस ने ट्रक पर सवार तीन शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक यह कच्चा स्प्रिट उत्तर प्रदेश से तस्करी कर बगहा और बेतिया के रास्ते हरसिद्धि लाया जा रहा था. गिरफ्तार लोगों में शामिल बासु कुमार सिंह जिले के कुख्यात शराब कारोबारी अभिमन्यु सिंह का बेटा है.