शिला होटल में लगी भीषण आग कई दुकानें जलकर खाक, होटल में ठहरे तीन मुसाफिर गंभीर
दुर्ग के इंदिरा मार्केट स्थित बहुमंजिला इमारत शिला होटल में अल सुबह 4 बजे के करीब आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिनकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया है, तो वहीं 3 कर्मचारी आग की चपेट में आ आकर घायल हो गए हैं। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
दुर्ग के शीला होटल में सुबह आग लगने की सूचना मिलते ही भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्नि शमन दल और नगर निगम की टीम पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू हो गई। साथ ही नागरिकों को बाहर निकालने की कार्रवाई भी शुरू हुई। होटल बीच बाजार में होने के कारण मशक्कत करनी पड़ी, तो वहीं आसपास घनी आबादी होने के कारण भी परेशानी हुई। आपको बता दें कि त्योहारी सीजन होने के कारण होटल के आसपास अस्थाई दुकानें भी लगी हुई थीं, जो जलकर खाक हो गई। होटल के अंदर 7 लोग थे, जिसमें से 3 लोग गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए हैं। तीनों को जिला असपताल में भर्ती कराया गया है। सभी नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
सीएसपी कविलाश टण्डन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया। आग पर काबू पाने का काम अंतिम चरण पर है। फायर ब्रिगेड अधिकारी एसके सोनटके ने बताया कि दमकल की लगभग 7 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग भीषण लेकिन, पूरी मेहनत से आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। हादसे में सभी सुरक्षित हैं। आग के कारणों की जांच की जा रही है। अनुमान है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।