छत्तीसगढ़
बसना : विनाल का चयन हुआ एनडीए में
रसोड़ा निवासी अतुल साहू और स्नेहलता साहू के सुपुत्र विनाल साहू का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी(एन. डी. ए.) के वायुसेना अधिकारी के रूप में हुआ है वर्तमान में वे वायुसेना अधिकारी हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ,बचपन से वायुसेना में सेवा करने का उनका सपना था।
उनके चयन से उनके ग्राम रसोड़ा और अंचल के लोगों में हर्ष व्याप्त है विनाल बसना में पूर्व में कार्यरत रसायन शास्त्र के प्रसिद्ध व्याख्याता श्री पी.सी.साहू के सुपौत्र हैं। 8 अक्टूबर वायुसेना दिवस पर सभी परिचितों ने शुभकामनाएं प्रेषित किया है.